Layoffs in Alphabet: Google की पेरेंट कंपनी Alphabet में एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। एल्फाबेट इंक. अपनी ग्लोबल रिक्रूटिंग टीम से लेऑफ कर रही है। कंपनी ने बुधवार (12 सितंबर 2023) को कहा कि नए लेऑफ फेज के साथ कर्मचारियों की संख्या को सीमित किया जा रहा है ताकि खर्चों में कटौती हो सके।
सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का यह फैसला कंपनी द्वारा किए गए व्यापक स्तर पर लेऑफ का हिस्सा नहीं है। कंपनी के मुताबिक, महत्वपूर्ण भूमिकाओं को नियुक्त करने के लिए एक बड़ी टीम को बरकरार रखा जाएगा। इससे कर्मचारियों को कंपनी के भीतर और दूसरी जगहों पर नौकरी खोजने में मदद मिलेगी।
गौर करने वाली बात है कि Alphabet इस तिमाही में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली पहली ‘बड़ी टेक’ कंपनी है। साल 2023 की शुरुआत में कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते Meta, Microsoft और Amazon ने बड़े स्तर पर नौकरियों में कटौती की थी। और कोरोना महामारी के बाद नई भर्तियों को भी फ्रीज कर दिया था।
कैलिफोर्निया बेस्ड एल्फाबेट ने जनवरी 2023 में करीब 12,000 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था। एल्फाबेट ने कुल ग्लोबल वर्कफोर्स को 6 प्रतिशत तक घटा दिया था। एम्प्लॉयमेंट फर्म Challenger, Gray & Christmas की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में जुलाई के मुकाबले अगस्त में तीनगुना लेऑफ ज्यादा हुआ है और पिछले साल की तुलना में यह करीब चार गुना ज्यादा है।
रॉयटर्स द्वारा किए गए एक पोल में अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लाया था कि 9 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में स्टेट अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट (राज्य बेरोजगारी लाभ) में करीब 8 प्रतिशत का इजाफा होगा। बता दें कि इससे पहले के सात दिनों की अवधि में यह लाभ 13,000 से गिरकर 216,000 तक पहुंच गया था।