Honor 90 Launched: HTech ने आखिरकार भारत में अपने बहु-प्रतीक्षित ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गुरुवार (14 संतबर 2023) को आयोजित एक इवेंट में ऑनर के इस स्मार्टफोन ने देश में लेटेस्ट 5G हैंडसेट को पेश किया। Honor 90 5G में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 6.7 इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Honor के इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ऑनर 90 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह अर्ली बर्ड सेल प्राइस है। बाद में दोनों वेरियंट को क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ICICI और SBI कार्ड के साथ ग्राहक फोन खरीदने पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे। फोन की पहली सेल 18 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया के अलावा रिलायंस स्टोर और बड़े स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी फोन के साथ TWS फ्री दे रही है। इसके अलावा 30 दिन के अंदर फोन रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी लिया जासकेगा।
ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोससेर दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.1 के साथ आता है। ऑनर के इस फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन (2664 x 1200 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। फोन को 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। Honor Ram Turbo फीचर के जरिए रैम को 7GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Honor 90 स्मार्टफोन में ऑनर इमेज इंजन सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी हैं। फोन में डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट का वजन 183 ग्राम है। ऑनर का दावा है कि फोन से 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 90 5जी में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।