iPhone 15 Series launched: Apple ने आखिरकार 12 सितंबर को आयोजित ‘wonderlust’ इवेंट में नई iPhone 15 Series से पर्दा उठा दिया। इस इवेंट में कंपनी ने Watch Series 9 और Watch Ultra 2 भी लॉन्च की हैं। बात करें आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की तो ऐप्पल ने इन स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया है। इन ऐप्पल आईफोन (Apple iPhones) को फुलएचडी रेजॉलूशन OLED स्क्रीन, 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और Dynamic Island के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
अमेरिका में आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर और आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर रखी गई है। जबकि iPhone 15 का दाम 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus का दाम 89,900 रुपये है। इन फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। HDFC Bank कार्ड यूजर्स इन फोन की खरीद पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। इन हैंडसेट को 512GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
दोनों फोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे। जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बिक्री 22 सितंबर से भारत में शुरू होगी।
आईफोन और आईफोन 15 प्लस में बड़ा फर्क डिस्प्ले साइज़ और बैटरी लाइफ का ही है। iPhone 15 को रेगुलर 6.1 इंच स्क्रीन, सेरेमिक शील्ड के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है।
आईफोन 15 सीरीज के ये दोनों फोन रोडसाइड असिस्टेंट सपोर्ट करते हैं जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी और find my फीचर के जरिए काम करते हैं। इन आईफोन को iOS 17 के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों नए iPhones में NameDrop और StandBy जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आईफोन 15 में पिछली आईफोन 14 सीरीज वाली बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है और इनमें ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलती है। इन लेटेस्ट आईफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। ये फोन सेकेंड-जेनरेशन अल्ट्रा -वाइडबैंड चिप के साथ आते हैं।
प्रो मॉडल्स की तरह ही iPhone 15 Series में भी कंपनी ने 48MP वाइड-ऐंगल कैमरा दिया है जो 2x ऑप्टिकल क्वॉलिटी टेलिफोटो शूटिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। इन आईफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हमेशा की तरह ऐप्पल ने बैटरी क्षमता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी का दावा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus से सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। फास्ट चार्जिंग के लिए आईफोन 15 सीरीज को नए यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।