Apple iPhone 15 Pro Launched: ऐप्पल ने आखिरकार मंगलवार (12 सितंबर) को आयोजित ‘Wonderlust’ इवेंट में नए आईफोन और स्मार्टवॉच पर्दा उठा दिया। iPhone 15 और iPhone 15 Plus के अलावा कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन पेश किए हैं। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक नया Action Button और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स में बेहतर ज़ूम परफॉर्मेंस के लिए नया पेरिस्कोप कैमरा सेटअप मिलता है। आपको बताते हैं नए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स को 256 जीबी स्टोरेज के साथ 1,59,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्टफोन को 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे। इन फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में खरीदा जा सकता है।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.1 इंच और 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले Apple Ceramic Shield मटीरियल के साथ आती है और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। ऐप्पल के नए आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में 3nm प्रोसेस पर बेस्ड A17 Pro चिपसेट दिया गया है जिससे फोन की परफॉर्मेंट 10 प्रतिशत तेज होती है।
नए आईफोन 15 प्रो हैंडसेट को बनाने में Grade 5 टाइटेनियम और ऐल्युमिनियम सब-स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है ताकि इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ सके और वज़न हल्का रहे। इन फोन में Mute स्विच की जगह एक नया Action बटन दिया गया है जिससे कई अलग-अलग फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं।
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में अपर्चर एफ/1.78 के साथ 48 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा भी है। iPhone 15 Pro में 12 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो कैमरा और iPhone 15 Pro Max में अपर्चर एफ/2.8 के साथ 12 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे 5x ऑप्टिकल ज़ूम परफॉर्मेंस मिलने का दावा है।
आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 12 मेगापिक्सल TrueDepth कैमरा दिया गया है।
रेगुलर मॉडल्स की तरह नए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में यूएसबी 3.0 स्पीड के साथ टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यूजर्स ऑप्शन केबल के साथ 10Gbps तक डेटा ट्रांसफर स्पीड पा सकते है। ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो से सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। जबकि iPhone 15 Pro Max से ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों हैंडसेट Qi2 स्टैंडर्ड सपोर्ट करते हैं जिससे फास्ट वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिलती है।