Electric Scooters का मार्केट भारत में काफी तेजी से बड़ा हो रहा है जिसका सबूत है इस सेगमेंट में 50 से ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट का होना जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक का नाम शामिल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस वर्तमान रेंज में से एक है Kyte Energy का Magnum Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपनी कीमत, रेंज और डिजाइन के चलते काफी तेजी से मार्केट में अपनी पकड़ बना रहा रहा है।
कम बजट में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सही विकल्प नहीं मिला है,तो बिना देर किए जान लीजिए Kyte Energy Magnum Pro की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
मैग्नम प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 84,779 रुपये हो जाती है।
काइट एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन वाला रिमूवेबल बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे में ये बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पैक पर 3 साल का वारंटी पीरियड भी दिया जा रहा है।
राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 160 किलोमीटर की राइडिंग रेंज हासिल की जाती है। इस राइडिंग रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में एडस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने मैग्नम प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, ट्रिप हिस्ट्री, जीपीएस, व्हीकल सिक्योरिटी, व्हीकल इनफार्मेशन, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल जैसे फीचर्स को दिया गया है।