Poco M6 Pro 5G New Variant: पोको ने भारत में अपने Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को नए रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। Poco के इस फोन को अगस्त 2023 में देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया था। अब नए वेरियंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। पोको एम6 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 6.79 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए वेरियंट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
पोको एम6 प्रो 5जी के 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अभी 10,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में लेने का मौका है। पोको एम6 प्रो 5जी के नए वेरियंट की बिक्री 14 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
पोको एम6 प्रो 5जी में 6.79 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
Poco M6 Pro 5G में 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। पोको के इस फोन में दो बड़े OS अपडेट और 3 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। Poco के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी AI सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पोको के इस फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग मिलती हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।