देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड 650cc हैवी इंजन लाइनअप में अपनी नई बाइक शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसके डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स की काफी जानकारी सामने आई है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस अपकमिंग शॉटगन 650 की इंजन से लेकर फीचर्स तक कंप्लीट डिटेल।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अपनी कंपनी की हैवी इंजन लाइनअप की चौथी बाइक है। इससे पहलें कंपनी इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मिटियोर 650 को मार्केट में उतार चुकी है जिन्हें अपने अपने सेगमेंट में काफी सफलता मिली है।
डिजाइन की बात करें तो शॉटगन 650 को दमदार रेट्रो डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है जो डिजाइन के मामले में सीधे तौर पर हार्ले डेविडसन की बाइक को टक्कर देगी। इस बाइक में इस डिजाइन को ज्यादा प्रीमियम और एग्रेसिव बनाने के लिए इसमें मौजूदा लाइनअप से ज्यादा लंबा व्हीलबेस दिया जा रहा है जिसके साथ 19 इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर ये बाइक एक देसी कीमत में विदेशी बाइक का लुक देने वाली है।
शॉटगन 650 में 648 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो इसके पिछले तीनों सिबलिंग में मिलता है। हालांकि इस इंजन को कुछ अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट को लगाया गया है। इसके अलावा इसमें स्पिलिट सीट, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो एख सेमी डिजिटल यूनिट हो सकता है। साथ में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के लिए छोटा पॉड ट्रिपर भी दिया जा सकता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया जाएगा जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का सेटअप लगाया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 के लॉन्च को लेकर अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2024 की पहली तिमाही में 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।