GST on Diesel Car News: अगर आप डीजल कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी क्योंकि डीजल गाड़ियों पर जल्द ही 10 प्रतिशत का अतिरिक्त जीएसटी टैक्स लग सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने की पेशकश की है और इस प्रस्ताव को जल्द ही वित्त मंत्रालय के पास भेजा जा सकता है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 63वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में नितिन गडकरी ने अपने इस प्रस्ताव को सार्वजनिक किया है। गडकरी के मुताबिक, डीजल इंजन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगाने के पीछे पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देना है।
नितिन गडकरी ने कहा कि, इस 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर को विश्व के सबसे प्रदूषित देशों में पॉल्यूशन टैक्स के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि, ” देश में डीजल वाहनों के इस्तेमाल को कम करने का एकमात्र तरीका यही है”।
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करने की सलाह
अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, “ऑटोमोबाइल सेक्टर को वाहन प्रदूषण और कच्चे तेल के आयात पर अंकुश लगाने के लिए तेजी से काम करना होगा जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करना होगा।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा डीजल इंजन वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने के इस प्रस्ताव को अगर वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो देश में डीजल गाड़ियों की बिक्री पर भारी असर देखने को मिलेगा।
कितनी बढ़ेगी कीमत
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप 10 लाख रुपये कीमत वाली एक डीजल कार खरीदते हैं, तो 10 प्रतिशत जीएसटी लागू होने के बाद आपको इसी कार को खरीदने के लिए 11 लाख रुपये चुकाने होंगे और इस टैक्स का आपकी जेब पर भारी असर पड़ेगा।