देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट के बाद अब सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली है। दो दिन तक के इस अहम कार्यक्रम में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 50 हज़ार पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से तैनात किया गया था। अब इन पुलिस के जवानों की दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बेहतरीन काम के लिए तारीफ की है और दो दिन की छुट्टी का भी ऐलान किया है।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि सबने पूरी मुस्तैदी के साथ जी20 समिट को सफल बनाने में योगदान दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इंस्पेक्टर रैंक से नीचे के अधिकारियों को अपनी ड्यूटी जारी रखने के लिए आराम दिया जा रहा है और वह अपने छुट्टी शिफ्ट के हिसाब से ले सकेंगे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए प्रयासों के कारण डीसीपी को शिफ्ट-वार ब्रेक देने का कार्यक्रम भी बाद में बनाया जाएगा और उसके अनुसार पारित किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के अधिकतर जवान G20 समिट के दौरान सुरक्षा में तैनात थे, कई इलाकों में नाकाबंदी की गई थी और लोगों को लागू किए गए नियमों के तहत पाबंद करने के लिए कहा गया था। दिल्ली पुलिस के जवानों ने यह भूमिका बखूबी निभाई और अब उन्हें छुट्टी के तौर पर आराम दिया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का खासा ख्याल रखा था। जहां मेहमान ठहरे हुए थे उन होटल्स को कोड वर्ड में नाम दिए गए थे। अब जब विदेशी मेहमान भारत से जा चुके हैं तब हालात सामान्य हो गए हैं। एयरपोर्ट से होटल तक छोड़े जाने के लिए खास तरह से दिल्ली पुलिस ने जवानों की तैनाती की थी। हर विदेशी मेहमान के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात थी।