पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को सनातन का विरोध करने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा सनातन का अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह एजेंडा सेट कर दिया है तो ठीक है। हम इसका जोरदार विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी ने इस एजेंडा को सेट कर दिया है तो हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं। हम देश के विकास के साथ विरासत का भी ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर ही आरजेडी समेत कई विपक्षी दल इस काम में लगे हैं।