पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। कई मंत्रियों के विभागों में अहम बदलाव किए गए हैं। फेरबदल में बाबुल सुप्रियो से मंत्रालय लेकर इंद्रनील सेन को नया पर्यटन मंत्री नियुक्त किया गया है। भाजपा छोड़ टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो को अब सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और गैर-पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग दिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी, अधिकारी ने बताया कि ए राज्य मंत्री इंद्रनील सेन को पर्यटन विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की जिम्मेदारियों इसके बाद और ज़्यादा बढ़ गई हैं। इस बीच प्रदीप मजूमदार जो पहले पंचायत कार्यालय के प्रभारी थे को सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अरूप रॉय को सहकारिता मंत्रालय से हटाकर कृषि विपणन और बागवानी विभाग सौंपा गया है। इस दौरान किसी भी ऐसे विधायक को मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं किया गया जो पहले से मंत्री नहीं था। इसलिए शपथ दिलाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
पीटीआई के मुताबिक निवेश की तलाश में दुबई और स्पेन की यात्रा पर रवाना होने की पूर्व संध्या पर बनर्जी ने यह फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास गृह, पार्वत्य विभाग, कार्मिक एवं प्रशानिसक सुधार विभाग, स्वास्थ्य एवं पारिवार कल्याण विभाग, भूमि और भूमि सुधार विभाग, शरणार्थी पुनरुथान विभाग, सूचना और संस्कृति विभाग, योजना-सांख्यिकी एवं मदरसा और अल्पसंख्यक विभाग रहेंगे। खबर यह भी है कि ममता ने यह ऐलान अपने स्पेन यात्रा से ठीक पहले किए हैं।
उनकी यात्रा के दौरान मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य उद्योग विभाग के अधिकारियों के अलावा पश्चिम बंगाल से उद्योग और वाणिज्य मंडलों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम बनर्जी के साथ आने की संभावना है। सीएम की प्रस्तावित यात्रा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) से पहले हो रही है।