Samsung Galaxy S23 FE को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से लीक में कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। गैलेक्सी एस23 एफई को चीन में सैमसंग के एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च करने के बारे में भी कोई डिटेल दक्षिण कोरियाई कंपनी ने शेयर नहीं की है। अब Samsung के इस फोन को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जिससे हैंडसेट की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Galaxy S23 FE को अब चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से सैमसंग के आने वाले फैन एडिशन के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। बता दें कि पिछले महीने (अगस्त 2023) में गैलेक्सी एस23 एफई को भारत की प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसके अलावा, सैमसंग के एक एग्जिक्युटिव ने भी पुष्टि की थी कि कंपनी एक FE स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
सबसे पहले Slashleaks ने गैलेक्सी एस23 FE की TENNA लिस्टिंग के बारे में जानकारी दी। इस लिस्टिंग से हैंडसेट की कई प्रोडक्ट इमेज भी सामने आई हैं जिनसे पता चलता है कि गैलेक्सी एस23 FE देखने में स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन जैसा होगा।
नई तस्वीरों से फोन के बारे में कुछ भी नया पता नहीं चला है। हालांकि, इनसे यह पुष्टि होती है कि Galaxy S23 FE को 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा जो 2.99 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।
TENNA लिस्टिंग से यह पुष्टि भी होती है कि डिवाइस में 4370mAh की बैटरी दी जाएगी जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हैंडसेटमें रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जू़म के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलेंगे।
गैलेक्सी एस23 एफई के यूएस वेरियंट में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। TENNA लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि चीनी वेरियंट को EXynos 2200 के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसा लगता है कि आने वाला नया फैन एडिशन स्मार्टफोन, पिछले Galaxy S21 FE की तुलना में थोड़ा छोटा होगा। इसमें 6.3 इंच AMOLED स्क्रीन, 8GB रैम और 128 व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
हील हा में आईं खबरों के मुताबिक, Galaxy S23 FE के बेस वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये जबकि 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 59,999 रुपये हो सकता है। बता दें कि गैलेक्सी एस21 FE को भी इसी दाम पर लॉन्च किया गया था।
हालांकि, फिलहाल फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई डिटेल नहीं मिली है। इसलिए सैमसंग द्वारा किसी ऑफिशियल ऐलान तक हमें लॉन्च डिटेल के लिए इंतजार करना होगा।