UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई जिलों देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश का सबसे ज्यादा कहर राजधानी लखनऊ में देखने को मिला, जहां गोमतीनगर, सरोजिनीनगर समेत कई इलाकों में 3-4 फीट पानी भर गया। भारी बरसात से लखनऊ के साथ लखीमपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए थे।
लखनऊ में बीती रात से तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इस बीच IMD ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को दिनभर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। लखनऊ के अलावा मुरादाबाद में भी खराब मौसम और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूलों में आज का अवकाश घोषित किया गया था। लखनऊ में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया था।
शहरवासियों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा को देखते हुए घरों से न निकलने का निर्देश जारी किया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण बाराबंकी में जलभराव हुआ। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घंटाघर इलाके में फंसे लोगों को बचाया। pic.twitter.com/K4DZGdb1Gq
लखनऊ में मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बरसात दर्ज हो रही है। सोमवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से बारिश में कमी आएगी, लेकिन पूरे हफ्ते हल्की-फुल्की बारिश अलग-अलग हिस्सों में दर्ज की जाएगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को मध्यम बारिश के बाद मंगलवार से हल्की बारिश के आसार हैं।
बाराबंकी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिला और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण बाराबंकी में जलभराव हुआ। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घंटाघर इलाके में फंसे लोगों को बचाया।