बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनावी मूड में आ गये हैं। सोमवार को उन्होंने अपनी पार्टी जनता दल (यू) के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक शुरू कर दी है। राजधानी पटना स्थित अपने निवास पर उन्होंने इस बैठक का आयोजन किया और इसमें चुनावी चर्चाएं की। नीतीश कुमार की यह चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा महसूस कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है। इस वजह से उन्होंने अपनी पार्टी की तैयारी में भी तेजी ला दी है। शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से जी20 के नेताओं के भोज से लौटने के बाद उन्होंने तुरंत बैठक को लेकर अपने सहयोगी नेताओं से सलाह-मश्विरा शुरू कर दिया।
नीतीश कुमार की पहल पर ही कुछ महीने पहले विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. का गठन हुआ था। आम चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने और विपक्ष के नेतृत्व में सरकार बनाने को लेकर अब तक गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। जल्द ही अगली बैठक होने की संभावना है। ऐसे में नीतीश कुमार अपनी ओर से किसी भी तरह की चूक नहीं बरतना चाहते हैं।
पहले दिन नीतीश कुमार पार्टी के 11 प्रमंडल पदाधिकारी और 51 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। 12 सितंबर को वे पार्टी के 243 विधानसभा प्रभारी और 534 प्रखंड प्रभारी के साथ बैठक करेंगे।
जी20 भोज में नीतीश कुमार के शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायल हो रही हैं। उसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़े है। इसमें सभी नेता किसी बात पर मुसकुराते हुए नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलें हैं कि वह INDIA गठबंधन से अलग हो सकते हैं। हालांकि यह चर्चा सिर्फ सोशल मीडिया तक मौजूद है।