G-20 शिखर सम्मेलन खत्म हो गया है। G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत ने की है। G-20 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भारत आए और उन्होंने इस सम्मेलन का सफल आयोजन कराने के लिए भारत को बधाई दी। दुनिया भर से आए वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि भारत के नेतृत्व में हमने देखा है कि हम सब एक साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप “भारत मंडपम” में घूमते हैं और इसके डिस्प्ले में देखते हैं तो पता चलता है कि पीएम मोदी टेक्नोलॉजी के लिए क्या कर सकते हैं? इससे देश की दूरदराज कोनों में भी सेवाएं पहुंचाई जा सकती हैं।
वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने G 20 का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। जबकि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी भारत की शान में कसीदे पढ़े। रूस के विदेश मंत्री ने G 20 को मजबूत करने का आवाहन किया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने और ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। शेख हसीना ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम सभी जीवन के मूल्य और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने के महत्व को कायम रखता है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी पीएम मोदी और भारतीय लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “आज मैं जब महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने गया तो मैं भावुक हो गया। मेरे जीवन में गांधी का बहुत महत्व है। उनका अहिंसा एक सिद्धांत है, जिसका मैं पालन करता हूं।”
अफ्रीकन यूनियन को भी G20 का सदस्य बना दिया गया है। इसके लिए भारत ने काफी प्रयास किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा ने अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल करने के लिए भारत की भूमिका की सराहना की और उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने भी पीएम मोदी को जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत का संदेश एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य सभी प्रतिनिधियों के बीच दृढ़ता से गूंजा है।