भारत में जी20 समिट का सफल समापन हो गया है। सभी नेताओं का अपने-अपने देश जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लेकिन अभी कुछ समय के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे। असल में उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। इस वजह से ट्रूडो और उनके साथ अभी भारत में ही रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि जमीन पर इंजीनियरिंग की एक टीम विमान को ठीक करने में लगी हुई है। क्या खराबी आई, अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन जल्द से जल्द उसे ठीक करने पर जोर दिया जा रहा है।