राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम अब सबके सामने हैं। चुनाव से पहले तमाम एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने राज्य की सत्ता कब्जा ली है। राजस्थान में बीजेपी 163 विधानसभा सीटें जीतने में सफल रहा। कांग्रेस पार्टी को 66 सीटों से संतोष करना पड़ा। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार शाम को ही राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। आइए आपको बताते हैं राजस्थान चुनाव से जुड़े 5 महत्वपूर्ण सवाल, जिनके जवाब आप जानना चाहते हैं।
विधानसभा चुनाव परिणाम इशारा करते हैं कि सचिन पायलट की अनदेखी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ी है। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 11 गुर्जर प्रत्याशियों को उतारा था, जिनमें से सिर्फ 3 जीतने में सफल रहे। पिछली बार कांग्रेस के 7 प्रत्याशी जीते थे। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने 10 गुर्जर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 5 जीते। बीएसपी के टिकट पर बाड़ी सीट से जशवंत सिंह गुर्जर जीतने में सफल रहे।
कांग्रेस के शाले मोहम्मद पोकरण से चुनाव हार गए। कांग्रेस ने 15 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। उनमें से सिर्फ 5 विधानसभा पहुंच सके। बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था। बीजेपी के बागी युनूस खान डीडवाना से चुनाव जीतने में सफल रहे।
भारतीय जनता पार्टी के 7 बागी चुनाव जीतने में सफल रहे। इन बागियों में शिव विधानसभा सीट से युवा नेता रविंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। कांग्रेस का एक बागी जीतने में सफल रहा। कांग्रेस – बीजेपी के कुल 22 बागी मैदान में थे।
राजस्थान के रण में इस बार 182 महिला उम्मीदवार थीं। इनमें से 47 बीजेपी और कांग्रेस की थीं। दोनों पार्टियों की 9-9 महिला प्रत्याशी जीतने में सफल रहीं। इसके अलावा बयाना से निर्दलीय प्रत्याशी ऋतु बनावत और बाड़मेर से प्रियंका चौधरी जीतने में सफल रहीं।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बीएसपी के दो, RLP का 1, RLD का 1, BAP के 3 प्रत्याशी जीतने में सफल रहे। यहां 8 निर्दलीय प्रत्याशी भी सियासी मुकाबला जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे।