IPC की धारा 375 के तहत सिर्फ एक पुरुष पर ही बलात्कार का आरोप लग सकता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा मामला आ गया है जहां पर महिला पर भी रेप का आरोप लगा है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या किसी महिला पर भी रेप का आरोप लग सकता है? इस पहलू पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है और इसी मुद्दे पर फैसला होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला एक 62 साल की बुजुर्ग महिला से जुड़ा हुआ है। असल में उस महिला और उसी के बड़े बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप मारपीट से लेकर रेप तक के हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने उस पर दबाव बनाया कि वो उसके छोटे बेटे से शादी कर ले। उसे एक कमरे में बंद भी कर दिया गया और उसकी कुछ तस्वीरें क्लिक कर ब्लैकमेल किया गया।
अब ये सभी दावे शिकायतकर्ता के हैं, लेकिन जो बुजुर्ग महिला है, उन्होंने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि लड़की के घरवाले ही शादी खत्म करने का दबाव बना रहे थे। 11 लाख रुपये देने की बात भी हुई थी, लेकिन उस सब के बावजूद भी लड़की ने उन्हीं पर और उनके बेटे पर आरोप लगा दिए। इस समय ये मामला अदालत में चल रहा है, निचली कोर्ट से तो बुजुर्ग महिला को राहत नहीं मिली, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई होने जा रही है। सवाल वही है कि क्या महिला पर रेप का आरोप लग सकता है या नहीं?
वैसे इसी साल फरवरी में इलाहाबाद कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि महिला रेप नहीं कर सकती, लेकिन गैंगरेप जैसी वारदात में उसकी किसी भी तरह से मदद रहती है तो IPC के संशोधित प्रावधानों के तहत मुकदमा चल सकता है।