itel P55 5G Launch:फेस्टिव सीजन से पहले आईटेल भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। itel ने हाल ही में देश में आईटेल एस23 प्लस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था। कंपनी का कहना है कि itel S23+ स्मार्टफोन पहला फोन है जो 15000 रुपये से कम में कर्व्ड AMOLED पैनल के साथ आता है। अबी चीनी कंपनी ने देश मे itel P55 हैंडसेट की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। आईटेल पी55 को लेकर खबरें हैं कि यह भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन (5G Phone) होगा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि आने वाले itel P55 5G स्मार्टफोन को देश में 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा। है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा। अब आईटेल ने एक मीडिया इनवाइट जारी किया है जिसमें 26 सितंबर 2023 को एक इवेंट आयोजित करने करने की जानकारी दी है। डिवाइस के लिए बनी माइक्रो-साइट Amazon पर लाइव कर दिया गया है जिससे फोन को ऐमजॉन पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो गई है।
इससे पहले आईं रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई थी कि आइटेल पी55 को भारत में सिंतबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। अब आईटेल के इनवाइट से भी इसी बात की पुष्टि हुई है। लीक रिपोर्ट्स से फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट होने का भी पता चला था। फोन को 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी मिली थी।
हैंडसेट में फोन में Mali-G57 MP2 GPU मिलने का पता चला है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड itelOS 13 के साथ आएगा। ऐमजॉन पर पोस्ट टीजर्स से खुलासा हुआ है डिवाइस में डुअल रियर कैमरे मिलेंगे। फोन में इंटिग्रेटेड LED फ्लैश और 5G ब्रैंडिंग मिलने की उम्मीद है। टीजर से कन्फर्म होता है कि आईटेल की इस डिवाइस को घुमावदार किनारों के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल आईटेल पी55 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक, यह अपकमिंग फोन P40+ का अपग्रेड वेरियंट होगा। हैंडसेट में 6.8 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जा सकती है। फोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।